यूपी के सुल्तानपुर में बीजेपी की स्वाभिमान रैली

यूपी के सुल्तानपुर में बीजेपी की स्वाभिमान रैली

यूपी के सुल्तानपुर में बीजेपी की स्वाभिमान रैलीलखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में स्वाभिमान रैली के जरिए अपनी सियासी पारी की नई शुरुआत करेंगे। सुल्तानपुर के खुर्शीद क्लब मैदान में आयोजित इस रैली में वरुण के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकंत वाजपेयी भी मौजूद रहेंगे।

वरुण का सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। ऐसे में यह रैली काफी महत्वपूर्ण है।

वैसे यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा ने यह रैली सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान न करने तथा केंद्र एवं राज्य सरकार पर हमला बोलने के लिए आयोजित की है।

रैली की सफलता के लिए पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी नगर में शिविर लगाए हुए हैं तथा वरुण के समर्थकों का भी यहां कई दिनों से डेरा लगा हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 11:45

comments powered by Disqus