Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 21:59
गाजियाबाद : विजयनगर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की कैंची से गोदकर हत्या कर दी । वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपने पुत्र को लेकर मौके से फरार हो गया । पुलिस का कहना है कि शनिवार की रात पति.पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी । इस मामले में मृतका के भाई ने जीजा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है ।
जानकारी के अनुसार गुड्डू खान पुत्र शमसुद्दीन की शादी बदायूं निवासी यासमीन के साथ हुई थी । दोनों अपने पुत्र सलीम सात वर्ष के साथ विजयनगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे । शनिवार रात यासमीन और गुड्डू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी जिसके बाद गुड्डू ने कैंची लेकर अपनी पत्नी यासमीन पर कई वार कर दिए । लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दिया । थाना प्रभारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी गुड्डू मजदूरी करता था । पिछले कुछ महीने से वह बेरोजगार था और घर पर ही रहता था । उन्होंने बताया कि गुड्डू के काम न करने से घर में उसकी बच्ची के लिए दूध तक नहीं होता था । (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 21:59