यूपी चुनाव: पहले चरण का पुनर्निर्धारण - Zee News हिंदी

यूपी चुनाव: पहले चरण का पुनर्निर्धारण






नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की तिथि पुनर्निर्धारित की जाएगी और नयी तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि राज्य में पहले चरण का चुनाव चार फरवरी को होना था लेकिन मुस्लिमों के पर्व ‘बारावफ़ात’ को लेकर अनिश्चितता है और इसकी तारीख उस दिन भी पड़ सकती है।

 

चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग के गत सप्ताह लखनऊ के दो दिवसीय दौरे के दौरान कानून एवं व्यवस्था संबंधी एजेंसियों और राज्य के जिला चुनाव अधिकारियों ने भी बारावफात की तिथि पहले चरण के चुनाव दिन पड़ने की संभावना जतायी थी। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि संशोधित चुनाव कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा।

 

आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, आयोग ने रविवार को निर्णय किया कि 60 विधानसभा सीटों के लिए चार फरवरी को होने वाले चुनाव की अधिसूचना पूर्व के निर्णय के अनुसार 10 जनवरी को जारी नहीं होगी। यह बारावफात की तिथि को लेकर अनिश्चितता के चलते है जो कि चार फरवरी को भी पड़ सकती है।

 

आयोग ने इसके साथ ही पहले चरण के लिए अधिसूचना 10 जनवरी को जारी नहीं करने का निर्णय किया है। यह अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होनी थी। पहले की घोषणा के अनुसार उत्तर प्रदेश में चुनाव चार फरवरी से 28 फरवरी के बीच सात चरणों में कराये जाने थे।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 8, 2012, 23:54

comments powered by Disqus