Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 20:22
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय चुनावों के चौथे तथा अंतिम चरण में बुधवार को 17 जिलों में छिटपुट घटनाओं के बीच करीब 51 प्रतिशत मतदान हुआ।
प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव के चौथे तथा अंतिम चरण में प्रदेश के गाजियाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, मथुरा, कांशीराम नगर, झांसी, महोबा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, उन्नाव, सीतापुर, बहराइच, अम्बेडकर नगर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, गाजीपुर तथा सोनभद्र जिलों में शाम पांच बजे तक 50. 65 प्रतिशत तक मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 64.66 फीसद मतदान अम्बेडकर नगर में हुआ, जबकि गाजियाबाद में सबसे कम 44.38 प्रतिशत वोट पड़े। मतों की गिनती सात जुलाई को होगी।
अग्रवाल ने बताया कि अंतिम चरण के चुनाव में दो नगर निगमों समेत 136 निकायों के महापौर अथवा अध्यक्ष पद के कुल 1843 उम्मीदवारों और 2439 वार्डो के पाषर्द या सभासदों के 13608 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला हुआ।
उन्होंने बताया कि कांशीरामनगर जिले के नगर पालिका परिषद गंजडुंडवारा के वार्ड संख्या 21 के बूथ संख्या 42 पर 15 मतपत्र छुपाकर रखने और उनमें से सात को एक पर्चो को एक प्रत्याशी के पक्ष में मुहर लगाकर डालने के आरोप में द्वितीय मतदान अधिकारी सुनीता रानी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। अब इस बूथ पर छह जुलाई को पुनर्मतदान होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 20:22