Last Updated: Monday, October 29, 2012, 12:10
लखनऊ : बीते चार दिन से हिंसा में झुलस रहे उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में कर्फ्यू में सोमवार सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक चार घंटे की ढील दी गई है। रविवार को हालांकि हिंसा की कोई वारदात नहीं हुई थी लेकिन एहतियात के तौर पर कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई थी।
वैसे राज्य में सोमवार को बाल्मीकी जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इस बीच रविवार को जरूरी वस्तुओं दूध, दवाइयां और साग-सब्जियों की आपूर्ति को कर्फ्यू से बाहर रखा गया। फैजाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों में एडीजी (कानून-व्यवस्था) के साथ ही आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी मौजूद हैं। जिले में भेजे गए आईजी अनिल अग्रवाल, डीआईजी एटीएस राजीव सब्बरवाल जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक के साथ मिलकर हालात का जायजा लेने में जुटे रहे।
फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमित शर्मा ने बताया कि अभी तक 49 लोगों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि और दंगाइयों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 12:10