यूपी में अखिलेश सरकार के एक साल पूरे

यूपी में अखिलेश सरकार के एक साल पूरे

यूपी में अखिलेश सरकार के एक साल पूरे लखनऊ: बेदाग युवा नेतृत्व को लेकर सत्तासीन हुई उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार का दावा है कि औद्योगिक निवेश, अवस्थापना, स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपेक्षाकृत बेहतर काम किया है। वहीं, विपक्ष का आरोप है कि कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने में सरकार नाकाम रही।

सपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा काबीना मंत्री राजेन्द्र चौधरी का दावा है कि गत 15 मार्च को जनता के जिस भरोसे के साथ सपा सत्तारूढ़ हुई थी, उसे वह एक साल में कायम रखने में सफल रही है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश में गुणात्मक परिवर्तन हुआ है और भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। कानून-व्यवस्था का राज है और जनता खुली हवा में सांस ले रही है।

अखिलेश सरकार में सत्ता के कई केन्द्र होने संबंधी आरोप को गलत ठहराते हुए चौधरी कहते हैं कि अखिलेश लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं और शासन से जुड़ा कोई भी फैसला सभी साथियों से सलाह-मशविरे के बाद लेते हैं।

मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के मुताबिक अखिलेश यादव सरकार का एक साल का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अराजकता के घोड़े पर सवार यह सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। खासकर कानून-व्यवस्था का तो मजाक ही बनकर रह गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक अक्षम नेतृत्वकर्ता साबित हुए हैं।

अखिलेश सरकार के प्रदर्शन पर भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि यह सरकार पिछली मायावती सरकार की हू-ब-हू नकल है। सपा में दागदार चेहरों और कार्यकर्ताओं की लम्बी फेहरिस्त है, जिनसे वह पीछा नहीं छुड़ा पा रही है। इस सरकार का आगाज ही अराजकता के साथ हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 16:15

comments powered by Disqus