यूपी में एलपीजी सिलेंडर फटने से 3 मरे

यूपी में एलपीजी सिलेंडर फटने से 3 मरे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार सुबह एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जिले के अवागढ़ कस्बे की है, जहां दो मंजिला मकान में हुए एलपीजी सिलेंडर के विस्फोट से इमारत ढह गईं। मकान के मलबे में दबकर एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई।

मलबे से गम्भीर हालत में निकाले गए घायलों को एटा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चारों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस उपाधीक्षक आरके चौहान ने बताया कि हमारी प्राथमिकता पहले मलबे को हटाकर राहत व बचाव कार्य करना है। बचाव कार्य जारी है। कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि इमारत में चार परिवार किराए पर रहते थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 13:12

comments powered by Disqus