Last Updated: Monday, November 28, 2011, 08:45
लखनऊ : मजबूत लोकपाल संबंधी विधेयक पारित कराने के लिए केन्द्र पर दबाव बढ़ाने के मकसद से इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) की उत्तर प्रदेश इकाई आगामी पांच दिसम्बर को राज्य के सभी जिलों में उपवास करेगी और चेतावनी जुलूस निकालेगी।
आईएसी की राष्ट्रीय कोर समिति के सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को बताया कि मजबूत लोकपाल विधेयक पारित कराने के वास्ते दबाव बनाने के लिए संगठन के कार्यकर्ता आगामी पांच दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में उपवास करेंगे और चेतावनी जुलूस निकालेंगे।
उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि सरकार कमजोर लोकपाल लाने की कोशिश कर सकती है और इन कार्यक्रमों के जरिए सरकार को चेतावनी दी जाएगी कि अगर उसने जनता को धोखा देते हुए कमजोर लोकपाल लाने की कोशिश की तो सड़कों पर निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 18:42