यूपी में पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, DSP समेत तीन की मौत

यूपी में पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, DSP समेत तीन की मौत

यूपी में पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, DSP समेत तीन की मौतलखनऊ : सूबे में प्रतापगढ़ जिले के हथगवा थाना स्थित बलीपुर गांव में शनिवार शाम एक ग्राम प्रधान की हत्या के बाद हुई आगजनी व पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई गोलीबारी में एक पुलिस उपाधीक्षक और ग्राम प्रधान का भाई मारा गया।

प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अरुण कुमार ने फोन पर बताया कि शनिवार शाम वलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हें यादव की कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी जिससे उत्तेजित ग्रामीणों ने आगजनी की और हिंसा कर रहे लोगों को पुलिस ने जब नियंत्रित करने का प्रयास तो पुलिस पर भी गोलियां चलाई गयीं जिसमें पुलिस उपाधीक्षक जिया उलहक और प्रधान के भाई सुरेश यादव की गोलियां लगने से मौत हो गई।

प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद हुई आगजनी और फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में व्यापक तनाव पैदा हो गया है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीमावर्ती जिलो से अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुला लिया गया है।

घटना की जानकारी लगते ही अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अरुण कुमार और इलाहाबाद के आईजी और डीआईजी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 00:16

comments powered by Disqus