Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 10:51
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों तक मौसम में बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होने की सम्भावना है।
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। लखनऊ के अलावा सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री, आगरा का तापमान 33 डिग्री और इलाहाबाद का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 10:51