Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 17:02
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पूर्वी हिस्सों में छिटपुट बारिश को छोड़कर मौसम आमतौर पर सूखा रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान बहराइच तथा श्रावस्ती जिलों में बिजली गिरने की घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गयी।
मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई वहीं पश्चिमी इलाकों में मौसम सामान्यत: सूखा रहा। इस अवधि में खीरी में दो तथा बहराइच और सीतापुर में दो-दो सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के आगरा, इलाहाबाद और गोरखपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से उपर दर्ज किया गया। वहीं, फैजाबाद तथा लखनउ में दिन का तापमान सामान्य से कुछ नीचे रहा।
अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है, वहीं पश्चिमी इलाकों में मौसम सूखा रहने की सम्भावना है।
इस बीच, बहराइच तथा श्रावस्ती से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अलग-अलग स्थानों अचानक खराब हुए मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आ जाने से दो महिलाओं तथा तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी।
बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र में गिरी बिजली की चपेट में आ जाने से अकील (25), मतीन (18) की मौत हो गयी। इसके अलावा बौंडी क्षेत्र में धर्मेन्द्र (15), विशेश्वरगंज क्षेत्र में धनीराम (23) और कौड़ी (10) तथा पयागपुर क्षेत्र में बिजली गिरने से ओम प्रकाश (68) एवं एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा नौ अन्य झुलस गये।
इसके अलावा श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र में बिजली की चपेट में आ जाने से पुष्पा (58), रूबी (10), उस्मान तथा फरीदा की मौत हो गयी। साथ ही छह अन्य जख्मी हो गये। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 17:02