यूपी में शीतलहर जारी, 9 और मरे - Zee News हिंदी

यूपी में शीतलहर जारी, 9 और मरे

लखनऊ: पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण चलने वाली सर्द हवाओं के चलते पूरे उत्तर प्रदेश में पारा लगातार नीचे आता जा रहा है। मौसम विभाग ने शीतलहर से राहत की सम्भावना से फिलहाल इंकार किया है।

 

पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था।

 

मौसम विभाग के मुताबिक ठंढ में हो रही वृद्धि की प्रमुख वजह पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी हैऔर  अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की सम्भावना नहीं है।

 

प्रदेश के आजमगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, मऊ और चंदौली जिलों में ठंढ के कारण 15 लोगों के मरने की खबर है।

 

राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि आजमगढ़, प्रतापगढ़, और बलिया में हुई 9 लोगों की मौत में ही ठंड के लक्षण पाए गए हैं।

 

राज्य सरकार की तरफ से शीतलहर से निपटने के लिए कुल 6.66 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 18, 2011, 17:46

comments powered by Disqus