यूपी में सपा का जीतना चिंतनीय: उमा - Zee News हिंदी

यूपी में सपा का जीतना चिंतनीय: उमा


नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) का जीतना चिंता का कारण है। यदि पार्टी राज्य में सरकार बनाती है तो अपराध बढ़ेगा।

 

उत्तर प्रदेश में भाजपा की मुख्य चुनाव प्रचारक उमा भारती ने एक समाचार चैनल से कहा कि अब तक तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। लेकिन यह स्पष्ट है कि सपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। यह चिंता का कारण है कि राज्य में अपराध बढ़ेगा। मैं लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 15:19

comments powered by Disqus