यूपी में हथियारों का जखीरा बरामद - Zee News हिंदी

यूपी में हथियारों का जखीरा बरामद

सोनभद्र (उप्र.) : यूपी पुलिस ने सोनभद्र में एक शख्स के स्पोर्ट्स किट से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस को अंदेशा है कि इन हथियारों का इस्तेमाल विधानसभा चुनावों के दौरान अशांति फैलाने के लिए किया जाना था। पुलिस का कहना है इस मामले में संतोष कुमार यादव नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो इन हथियारो की सप्लाई के लिए बनारस जा रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो इसकी स्पोर्ट्स किट से हथियारों का ये जखीरा बरामद किया गया।

 

पुलिस ने एक स्टेनगन समेत 10 रिवॉल्वर बरामद किए हैं। यही नहीं तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस भी पुलिस को इस शख्स से मिले हैं। आरोपी का कहना है कि उसने बेरोजगारी और गरीबी के चलते ये कदम उठाया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी झारखंड का रहने वाला है और उसे इस काम के लिए 20 हजार रुपए मिले थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 10:51

comments powered by Disqus