Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 12:47
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना इंचौली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा कथित दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। थाना इंचौली पुलिस प्रभारी ने आज भाषा को बताया कि इंचौली निवासी एक किशोरी को गांव का ही दीपक नामक युवक गुरूवार की रात फुसला कर ले गया और उसके साथ कथित दुष्कर्म किया।
पुलिस में किशोरी के परिजनों की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने किशोरी को किसी से कुछ भी कहने पर उसके अभिभावकों को जान से मार डालने की धमकी दी थी। शुक्रवार सुबह किशोरी ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इंचौली थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़ित किशोरी की डाक्टरी जांच कराई जा रही है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 12:47