यूपी: सपा नेता के खिलाफ मारपीट का केस

यूपी: सपा नेता के खिलाफ मारपीट का केस

कानपुर : सपा नेता और विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट पर कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हसन रूमी ने एक बिजली स्टेशन पर अपने समर्थकों के साथ कथित तौर पर जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट की। इस संबंध में सपा नेता और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चकेरी इलाके के छबीलेपुरवा बिजली स्टेशन के जूनियर इंजीनियर राम कुमार परमार ने आरोप लगाया है कि पोखरपुर बिजली स्टेशन पर वह तैनात है। सपा नेता हसन रूमी कल अपने करीब 12 समर्थकों के साथ आये और सरकारी कार्यों में बाधा डाली।

उन्होंने बताया कि जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर चकेरी पुलिस स्टेशन में सपा नेता रूमी और उनके समर्थकों के खिलाफ आज कथित रूप से मारपीट का मामला दर्ज किया गया।

परमार का आरोप है कि सपा नेता रूमी और उनके समर्थकों ने उनके एक समर्थक के घर बिजली चोरी का मामला पकड़े जाने पर यह हंगामा किया।

उधर, सपा नेता रूमी का कहना है कि उन्होंने या उनके समर्थकों ने कोई मारपीट नहीं की है और उन पर लगाये गये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

उन्होंने कहा कि वह आज इस संबंध में डीआईजी पुलिस अमिताभ यश से भी मिले और उनसे इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने को कहा है।

रूमी का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र की जनता को गलत रूप से परेशान करने के मामले में अकेले जूनियर इंजीनियर से मिलने गये थे।

इस बारे में डीआईजी अमिताभ यश ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर रूमी के खिलाफ आरोप सही पाये गये तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

उधर, इस घटना के संबंध में सपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल भी आज डीआईजी पुलिस से मिला और उनसे इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 16:11

comments powered by Disqus