Last Updated: Tuesday, October 25, 2011, 16:29
गोरखपुर (यूपी): गोरखपुर मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर मंगलवार को महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आस पास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा। विस्फोट के कारण ढह गए मकान के मलबे में काफी कठिनाइयों के बाद जेसीबी मशीन से घायलों को बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि छह लोगों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि 2 गम्भीर रुप से घायलों की मृत्यु गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं 2 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं। जिलाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 21:59