Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 13:47

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ कथित रूप से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के लोनी कटरा थाने पर एक महिला ने अपने पति श्यामू कन्नौजिया के विरुद्ध अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया है कि प्राथमिकी में कहा गया है कि श्यामू कन्नौजिया ने आठ नवम्बर को अपनी 22 वर्षीय बेटी के साथ कथित रूप से बलात्कार किया और उसे मामला खुल जाने पर जान से मार देने की धमकी दी, जिसके कारण वह इतने दिन खामोश रही।
पिता के बलात्कार से पीड़ित युवती ने अन्तत: अपनी मां को सारी घटना बता दी, जिसके बाद मां की शिकायत पर थाने पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 19:17