`येदियुरप्पा को उल्टा पड़ सकता है भाजपा छोड़ने का निर्णय`

`येदियुरप्पा को उल्टा पड़ सकता है भाजपा छोड़ने का निर्णय`

`येदियुरप्पा को उल्टा पड़ सकता है भाजपा छोड़ने का निर्णय`मेंगलूर : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने आज कहा कि बी. एस. येदियुरप्पा का जल्दबाजी में भाजपा छोड़ने और अपनी पार्टी शुरू करने का निर्णय उल्टा पड़ सकता है और राज्य में उनकी राजनीतिक पकड़ कमजोर हो सकती है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कर्नाटक जनता पार्टी शुरू करने का येदियुरप्पा का जल्दबाजी में लिया गया निर्णय उल्टा पड़ेगा और कर्नाटक में उनकी राजनीतिक पकड़ कमजोर होगी । राज्य में क्षेत्रीय पार्टियों की संभावना कम है और केजेपी का कोई भविष्य नहीं है।

गौड़ा ने कहा कि सत्ता में नहीं रहने की येदियुरप्पा की ‘कुंठा’ ने उन्हें भाजपा छोड़ने को बाध्य किया। उन्होंने कहा, अगर येदियुरप्पा भाजपा में होते तो सम्मानजनक पद पाने की अपनी इच्छा पूरी कर लेते जिसकी वह कामना कर रहे थे। गौड़ा ने कहा कि येदियुरप्पा को भाजपा में बनाए रखने के लिए पार्टी ने कठिन प्रयास किया लेकिन वह पार्टी छोड़ने पर अड़े रहे।

गौड़ा ने कहा कि पार्टी चाहती थी कि वह भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी हों और फिर उन्हें महत्वपूर्ण पद दिया जाए।
उन्होंने कहा, येदियुरप्पा का निष्कासन भाजपा के लिए झटका है लेकिन केवल थोड़े वक्त के लिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 17:31

comments powered by Disqus