येदियुरप्पा नई पार्टी बनाने पर अडिग, 10 दिसंबर तक छोड़ेंगे भाजपा

येदियुरप्पा नई पार्टी बनाने पर अडिग, 10 दिसंबर तक छोड़ेंगे भाजपा

येदियुरप्पा नई पार्टी बनाने पर अडिग, 10 दिसंबर तक छोड़ेंगे भाजपाबेंगलूर : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर नया राजनीतिक दल बनाने के अपने निश्चय पर आज अटल नजर आए। अपने डालार कॉलोनी स्थित निवास पर समर्थकों के साथ दोपहर के भोज से पहले येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा छोड़ने के मेरे फैसले में कोई बदलाव नहीं आया है। मैं दस दिसंबर को हावेरी में एक सम्मेलन में अपनी नयी पार्टी के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा करूंगा। उससे पहले मैं भाजपा और अपनी विधानसभा सदस्यता से से इस्तीफा दे दूंगा।

नाराज चल रहे लिंगायत नेता ने भाजपा के साथ किसी सुलह की संभावना से भी इनकार किया और इन खबरों को खारिज कर दिया कि वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विचार कर पार्टी में बने रहेंगे। बातचीत के दरवाज बंद होने का स्पष्ट संकेत देते हुए उन्होंने कहा, मुझे नहीं मालूम है कि भाजपा महासचिव धमेंद्र प्रधान पार्टी नहीं छोड़ने के लिए मुझे मनाने के इरादे से यहां आ रहे हैं।

येदियुरप्पा ने कहा कि वह मंत्रियों और विधायकों समेत किसी पर उनकी पार्टी से जुड़ने के लिए दबाव नहीं डालेंगे। उन्होंने कहा, इस बारे में वे स्वयं निर्णय करें। यदि किसी को महसूस होता है कि वह मेरे साथ जुड़ने में सहज है तो वह आ सकता है। मैं तो लोगों के समर्थन पर निर्भर हूं। उन्होंने कहा,मैंने कोई औपचारिक बैठक नहीं बुलाई है। यह कोई शक्ति प्रदर्शन भी नहीं है जैसा कि मीडिया बता रही है। कुछ मेरे समर्थक मुझे मिलना चाहते थे और आज वे मेरे घर पर पहुंचे हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि उनके समर्थकों की आज की इस बैठक में वी धनंजय कुमार को नयी पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करने पर चर्चा होगी और नयी पार्टी की औपचारिक बैठक नौ नवंबर को होने की संभावना है। आज शाम यहां पहुंच रहे प्रधान के जगदीश शेट्टार मंत्रिमंडल के मंत्रियों और सांसदों से मिलने की संभावना है ताकि इस बात पर विचार विमर्श किया जा सके कि येदियुरप्पा को पार्टी छोड़ने से कैसे रोका जा सके। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 20:01

comments powered by Disqus