Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 21:24
कोच्चि : एलडीएफ के पूर्व मंत्री जोस थेट्टाइल को पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया। महिला का आरोप है कि पिछले साल एलूवा के एक फ्लैट में थेट्टाइल और उनके पुत्र ने उसका यौन उत्पीड़न किया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है।
जदएस नेता एवं पूर्व परिवहन मंत्री थेट्टाइल ने कहा कि वह इस मामले का कानूनी रूप से सामना करेंगे। उन्होंने दावा किया यह उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश है।
विधायक ने कहा कि वह महिला को जानते हैं क्योंकि वह अपने लड़के की शादी के सिलसिले में उनसे मिली थी।
राज्य के गृह मंत्री टी राधाकृष्णन ने कहा कि एर्णाकुलम की अपराध शाखा की पुलिस अधीक्षक एस ए बेगम सुल्तान मामले की जांच कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 21:24