Last Updated: Monday, August 26, 2013, 19:25

अहमदाबाद : राजस्थान पुलिस ने कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में विवादास्पद आसाराम को सोमवार को सम्मन जारी किया। पुलिस ने यहां उनके प्रतिनिधि को सम्मन सौंपा। हाल ही में एक नाबालिग लड़की ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
जोधपुर के पुलिस उपायुक्त अजय पाल लाम्बा ने कहा, ‘हमने आसाराम को सम्मन जारी किया है और उनसे यह (सम्मन) मिलने के चार दिन के अंदर अपना बयान दर्ज करने के लिए हमारे सामने पेश होने को कहा है।’
उन्होंने कहा, ‘हमने अहमदाबाद में आसाराम के प्रतिनिधि को आश्रम से स्थानीय थाने में बुलाया और सम्मन तामील किया।’
उन्होंने कहा, ‘प्राथमिक जांच के बाद यह साबित हुआ कि पीड़िता के आरोप प्रथम दृष्टया सही हैं। अतएव, हमने आसाराम को हमारे समक्ष पेश होने के लिए सम्मन भेजा और 30 अगस्त या उससे पहले अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।’
हालांकि आसाराम के आश्रम के प्रशासन ने इस शिकायत को लेकर जोधपुर पुलिस से ऐसा कोई संवाद मिलने से इनकार किया है। आसाराम के मोटेरा आश्रम के प्रवक्त सुनील वानखेड़े ने कहा, ‘अबतक, हमें जोधपुर पुलिस से या फिर उसकी ओर से स्थानीय पुलिस से कोई संवाद नहीं मिला है।’
उनके आश्रम के सूत्रों ने बताया कि आसाराम फिलहाल इंदौर में हैं। उनपर जोधपुर के आश्रम में 16 साल की लड़की का कथित यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है।
आरोप लग रहे हैं कि आसाराम पुलिस या जांच आयोग द्वारा जारी सम्मन से बचने कोशिश करते रहे हैं। इस संबंध में जब पूछा गया तो लांबा ने कहा, ‘यदि वह हमारे सम्मन का जवाब नहीं देंगे, हम उनहें दूसरा सम्मन भेजेंगे। उसके बाद भी यदि वह उसकी उपेक्षा करते हैं तो तब हम उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसपर 30 अगस्त के बाद ही विचार किया जाएगा।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 14:32