राघव राजन ही निकला बिट्टी मोहंती, पिता ने फोटो देख की पुष्टि

राघव राजन ही निकला बिट्टी मोहंती, पिता ने फोटो देख की पुष्टि

राघव राजन ही निकला बिट्टी मोहंती, पिता ने फोटो देख की पुष्टिकटक : ओडिशा के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक बीबी मोहंती ने केरल पुलिस द्वारा गिरफ्तार राघव राजन के फोटो की पहचान आज बलात्कार के दोषी अपने बेटे बिट्टीहोत्रा मोहंती के रूप में की।

पूर्व पुलिस महानिदेशक से चार घंटे तक पूछताछ करने के बाद केरल पुलिस की टीम के प्रमुख जोसी जोसेफ ने कहा, ‘उन्होंने (बीबी मोहंती ने) हमारे द्वारा दिखाया गया फोटो देखने के बाद बिट्टी को पहचान लिया।’ केरल पुलिस के अधिकारी ने पत्रकारों के यह पूछने पर कि क्या बीबी मोहंती निर्दोष हैं, जोर देकर कहा ‘हां’।

जोसेफ ने कहा कि पूर्व पुलिस महानिदेशक के भगोड़े बेटे द्वारा केरल के एक कॉलेज से एमबीए की उपाधि हासिल करने और बाद में सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक में नौकरी हासिल करने के लिए राघव राजन के नाम से फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने में बीबी मोहंती की कोई भूमिका नहीं थी।

इसके पूर्व केरल पुलिस की टीम पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक प्रकाश मिश्रा से मिली और ओड़िशा पुलिस की मदद से पूर्व पुलिस महानिदशेक से पूछताछ की आवश्यकता के बारे में बताया जिसके पांच मिनट बाद मोहंती दोपहिया वाहन पर पुलिस उपायुक्त के कार्यालय पहुंच गए। बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए मोहंती ने कहा कि वह हमेशा कानून के साथ रहे हैं और उन्होंने केरल पुलिस का सहयोग किया।

उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि पूछताछ के दौरान उनके तथा केरल पुलिस के बीच क्या बातचीत हुई। मोहंती ने कहा कि उन्हें अदालत ने कड़े निर्देश दिए हैं कि वह मामले के बारे में सार्वजनिक रूप से नहीं बोलें। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 00:26

comments powered by Disqus