Last Updated: Monday, May 14, 2012, 15:21
जयपुर : राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री डा राजकुमार शर्मा ने कहा है कि फिल्म अभिनेता आमिर खान टी वी शो ‘सत्यमेव जयते’ के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या को लेकर राजस्थान को बदनाम कर रहे है। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में कन्या भ्रूण हत्या के मामलों की सुनवाई के लिए ट्रास्क फोर्स गठन करने की घोषणा अपने बजट भाषण में पहले ही कर चुके थे। आमिर खान के कार्यक्रम के बाद यह सब हुआ ऐसा नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि कन्या भ्रूण हत्या के मामलों में राजस्थान की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले अच्छी है।
डा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पहले से ही कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस समस्या पर काबू पाने के लिए योजना पहले से ही चल रही है।
उन्होंने कहा कि आमिर खान कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर मुद्दे को मनोरंजन का माध्यम बना रहे है, जो उचित नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 20:51