Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 20:54
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में पिछले महीने एक पुलिस उपाधीक्षक समेत तीन लोगों की हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई के जल्द ही प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से पूछताछ करने की सम्भावना है।
सूत्रों ने यहां बताया कि सीबीआई ने आज कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओम तथा उनके वाहन चालक रोहित से पूछताछ की। उनसे बलीपुर गांव में मारे गये पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक तथा ग्राम प्रधान के भाई सुरेश की हत्या के बारे में खासतौर पर पूछताछ की गयी। उन्होंने बताया कि राजा भैया को छोड़कर मामले के सभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा चुकी है लिहाजा इस बात की प्रबल सम्भावना है कि सीबीआई अगले एक-दो दिन में पूर्व खाद्य एवं रसद मंत्री से पूछताछ करेगी।
सूत्रों ने बताया कि हरिओम और रोहित से पूछताछ के दौरान ही मामले के एक अन्य आरोपी कुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष गुलशन यादव को बुलाकर उससे भी पूछताछ की गयी। सीबीआई यादव से पूर्व में भी पूछताछ कर चुकी है। ज्ञातव्य है कि राजा भैया, हरिओम, रोहित और गुलशन यादव कुंडा के पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की हत्या के आरोपी हैं। मामले में हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज होने पर राजा भैया को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
सूत्रों के मुताबिक हरिओम और गुलशन ग्राम प्रधान गोली लगने से मरणासन्न हुए ग्राम प्रधान नन्हे यादव को अस्पताल लेकर गये थे फिर उसका शव वापस लाये थे। इस तरह वे पूरे वक्त मौके पर मौजूद रहे थे। गौरतलब है कि गत दो मार्च को कुंडा पुलिस क्षेत्र के बलीपुर गांव में प्रधान नन्हे यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक हक को भी गोली मारकर शहीद कर दिया गया था। इसी बीच, मौके से नन्हे यादव के भाई सुरेश का शव भी बरामद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 20:54