राज्य में अमन के लिए रोका था राजनाथ को : आजम

राज्य में अमन के लिए रोका था राजनाथ को : आजम

राज्य में अमन के लिए रोका था राजनाथ को : आजमरामपुर (उप्र) : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर नहीं जाने देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद आजम खान ने आज कहा कि इलाके में शांति और अमन के लिए ऐसा किया गया।

प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री खान ने कहा, ‘प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर राजनाथ सिंह को प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी जिस रिपोर्ट को संवेदनशील क्षेत्र के अमन और शांति के हित में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘राजनाथ जी खुद उत्तर प्रदेश में अहम पद (मुख्यमंत्री) पर रहे हैं और वह समझ सकते हैं कि ऐसे मौकों पर सरकार और प्रशासन को क्या करना चाहिए जब राज्य की कानून व्यवस्था दांव पर लगी हो।’

योग गुरु रामदेव को लंदन हवाई अड्डे पर रोके जाने को लेकर खड़े हुए विवाद को खारिज करते हुए आजम ने कहा, ‘दिल्ली के रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़े पहनकर भागने के बाद से बाबा ने अपनी छवि बना ली है। ऐसे में ब्रिटेन के सुरक्षा बलों ने उन पर संदेह किया तो इसकी निंदा करने का क्या मतलब है।’ उन्होंने केंद्र सरकार का आह्वान किया कि ऐसे मामलों पर ध्यान दिया जाए।

आजम ने कहा, ‘ब्रिटेन के लोगों की उनके यहां ने मकसद से जाने वाले भारतीयों की बेइज्जती करने की आदत रही है। सरकार को इस स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है।’ उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने ‘मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले को बंद करने में देरी’ को लेकर सीबीआई की आलोचना की। आजम ने कहा, ‘जांच एजेंसी को निष्पक्ष होना चाहिए। मामले को बंद करने की रिपोर्ट ने जांच एजेंसी की छवि को नुकसान पहुंचाया है। यह साबित हो गया कि एजेंसी खुद फैसले नहीं करती, बल्कि ऊपर के आदेश का इंतजार करती है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 22, 2013, 18:05

comments powered by Disqus