Last Updated: Friday, April 19, 2013, 13:22

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को राज्यपाल बी. एल. जोशी से मुलाकात की और राज्य में कानून एवं व्यवस्था का राज समाप्त हो जाने का आरोप लगाते हुए उनसे प्रदेश में केंद्र सरकार से राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की सिफारिश करने की मांग की है।
मायावती पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्र के साथ शुक्रवार को राजभवन पहुंची और प्रदेश में कथित तौर पर जर्जर कानून व्यवस्था का ब्यौरा देते हुए राज्यपाल जोशी को एक ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो जाने का आरोप लगाते हुए उनसे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को अपनी रिपोर्ट भेजकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की गयी है।
राज्यपाल जोशी को सौंपे अपने तीन पृष्ठों के ज्ञापन में मायावती ने आरोप लगाया है कि सपा सरकार के 13 महीने के शासनकाल में अपराध नियंत्रण समाप्त हो गया है, कानून एवं व्यवस्था चौपट है तथा राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति पैदा हो गयी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के मंत्री तथा राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त पदों पर धन लेकर नियुक्तियां किये जाने की चर्चाएं समाचार पत्रों में आम हैं, जिससे इन पदों को बेचे जाने की आशंका पैदा हो गयी है।
मायावती ने इसी क्रम में कहा कि हालांकि यह जांच का विषय हो सकता है। राजभवन द्वारा इन परिस्थितियों का संज्ञान लिया जाना जरूरी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 13:22