राज्‍यपाल से मिले मुलायम, दावा पेश - Zee News हिंदी

राज्‍यपाल से मिले मुलायम, दावा पेश


लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को होली की पूर्वसंध्या पर राज्यपाल बीएल जोशी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल के प्रमुख सचिव जीबी पटनायक ने बताया कि सपा प्रमुख ने राज्यपाल बीएल जोशी से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा औपचारिक रूप से पेश किया। 12 मार्च को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा।

 

उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने मुलायम का दावा स्वीकार करते हुए उन्हें शपथ ग्रहण के लिये उपयुक्त तिथि सुझाने को कहा है। बहुमत मिलने के बाद आज पार्टी संसदीय दल की बैठक के बाद मुलायम शाम करीब छह बजे अपने पुत्र एवं दल के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ राजभवन पहुंचे और उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए होली की बधाई भी दी। यह मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली। उनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी थे।

 

गौरतलब है कि सपा संसदीय बोर्ड की आज सुबह हुई बैठक के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुलायम राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। अब समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक 10 मार्च को प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि आज देर शाम मुलायम पूरे परिवार के साथ होली मनाने के लिए अपने गांव सैफई के लिए रवाना हो जाएंगे।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 7, 2012, 21:06

comments powered by Disqus