'राहुल के यूपी दौरे का कोई असर नहीं' - Zee News हिंदी

'राहुल के यूपी दौरे का कोई असर नहीं'



नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश दौरे को बेअसर करार देते हुए कहा है कि राहुल सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं और आने वाले विधानसभा में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

यादव ने बुद्धवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश दौरे का कोई असर नहीं है। वह मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं। आने वाले चुनाव में जनता पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस और रालोद का गठबंधन हुआ है। इससे पहले दोनों दलों ने गठबंधन किया था और आपने देखा के चुनाव में इसका क्या हाल हुआ। आने वाले चुनाव में इस गठबंधन की पहले से ज्यादा बुरी हालत होने वाली है।

 

यादव ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, उनके (मायावती) बारे में मैं नहीं बोलता हूं। आज भी कुछ नहीं बोलूंगा। आने वाले चुनाव में जनता फैसला करेगी। कांग्रेस की ओर से मुसलमानों के आरक्षण देने की कवायद के बारे में उन्होंने कहा, यह समझ नहीं आ रहा कि कांग्रेस किस तरह का आरक्षण देने की बात कर रही है। चुनाव को देखते हुए यह सब किया जा रहा है।

यादव ने कहा, हमने शासन में रहते हुए पुलिस में मुसलमानों की 15 फीसदी भर्ती की, जबकि कांग्रेस और बसपा के समय यह आंकड़ा से एक से डेढ़ फीसदी था। पिछले दिनों सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के कांग्रेस में शामिल होने बारे में यादव ने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस मेरी पार्टी को तोड़ने का प्रयास नहीं करे। इससे कांग्रेस का नुकसान होगा।

 

उन्होंने कहा, रशीद मसूद ने पहली बार पार्टी नहीं छोड़ी है। वह पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। वैसे मैं इतना कह सकता हूं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी आज भी मजबूत स्थिति में है। आने वाले विधानसभा चुनाव के मुद्दों के संदर्भ में यादव ने कहा, हमारे मुद्दे बेरोजगारी, छात्रों और नौजवानों से जुड़े हैं। आम आदमी के मुद्दों को लेकर हम आगे आए हैं और आशा करता हूं कि जनता हमारा समर्थन करेगी। अन्ना के आंदोलन और उनके मंच पर पार्टी की मौजूदगी के बारे में उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ जो भी काम करेगा, हम उसके साथ हैं। हम हमेशा अच्छा काम करने वाले के साथ हैं। यह पूछे जाने पर विधानसभा चुनाव में जीत के बाद किसी नौजवान अथवा अल्पसंख्यक को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, यादव ने कहा, इसका फैसला विधायक करेंगे। अभी से मैं कुछ नहीं कह सकता।

 

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पूर्व महासचिव और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की वापसी से जुड़ी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि सिंह को पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 14, 2011, 18:52

comments powered by Disqus