Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 23:50

पटना : बिहार को केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सत्तारुढ जदयू की अधिकार रैली को लोगों को भ्रमित करने के लिए शिगूफा बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसा कर ‘रांग डायल’ कर रहे हैं और उन्हें राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) में इस मामले को उठाना चाहिए।
अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में लालू ने कहा, नीतीश कुमार की अधिकार रैली ‘फ्लाप शो’ रही। वह लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। वह ‘रांग डायल (गलत नंबर) कर रहे हैं। रांग डायल करते करते जबान पर आ ही गया कि यह आयोजन 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए है। अरबों रुपया खर्च कर भीड को जुटाया गया। विशेष राज्य का दर्जा दिलाना है तो इसका सही मंच राष्ट्रीय विकास परिषद है। विशेष राज्य का दर्जा न तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया देंगे। इसका फैसला एनडीसी की बैठक में होगा और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए मानक में परिवर्तन का प्रस्ताव रखना चाहिए।
लालू ने कहा कि नीतीश कुमार के विधायकों और सांसदों को ज्ञान नहीं है। विशेष राज्य का दर्जा एनडीसी करता है। एनडीसी में मानक तय होगा और कानून बनेगा तो सब राज्य के लिए लागू होगा। अधिकार रैली को लेकर मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए लालू ने कहा, अरबों रुपये रैली के नाम पर खर्च किये गये। भारी भीड़ जमा करने का दावा किया और रैली से ठीक पहले शिक्षकों को पटना से खदेड कर भगाया गया। अरबों रुपये के खर्च का हिसाब किताब देना चाहिए।
लालू ने मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला करते हुए कहा, नीतीश कुमार भाजपा को औकात में लाने के लिए एक ओर रैली कर रहे हैं दूसरी ओर कह रहे हैं जो भी विशेष राज्य का दर्जा में समर्थन देगा उसी के साथ जायेंगे। उनका असली मकसद जाहिर हो गया है। राजद नेता ने कहा, विशेष राज्य का दर्जा दिलाना है तो अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने प्रस्ताव के समर्थन में हस्ताक्षर लेना चाहिए।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आये थे उन्हीं से हस्ताक्षर करवा लेना चाहिए। सब मुख्यमंत्रियों की सहमति से कुछ बदलाव होगा। अन्य पिछड़े राज्यों को भी विशेष राज्य का दर्जा देने के नीतीश के बयान पर लालू ने कहा, पहले अपने राज्य को मिलने का ठिकाना नहीं है। दूसरे का समर्थन कर रहे हैं।
लालू ने कहा कि फरवरी 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री राबडी देवी ने केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी। तब केंद्रीय मंत्री रहते हुए नीतीश कुमार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के ‘‘कान फूंक’’ दिया था कि राज्य को पैकेज दीजिए विशेष दर्जा नहीं।
राजद नेता ने कहा, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के लिए नीतीश कुमार दोषी हैं। इसका दस्तावेजी प्रमाण है। वह जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने में पूरी तरह से फेल हो गये हैं। न निवेश हुआ है न कल कारखाने लगे हैं चीनी मिल भी नहीं खुले। इसलिए अधिकार रैली का शिगूफा छोड रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 23:50