Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 14:31
हाथरस: उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र में हुई दुस्साहसिक वारदात में एक व्यक्ति ने एक लड़की के घर में घुसकर उस पर मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लोहर्रा गांव में कल रात आशा अपने घर पर अकेली थी, तभी एक अज्ञात युवक छत से उसके घर के आंगन में कूदा और उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि आग की लपटों से घिरी उस लड़की की चीख-पुकार सुनकर उसके पिता अशोक कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया। गम्भीर हालत के मद्देनजर उसे अलीगढ़ के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 14:31