लद्दाख में हिमपात, कश्मीर में बारिश - Zee News हिंदी

लद्दाख में हिमपात, कश्मीर में बारिश

श्रीनगर:  लद्दाख क्षेत्र में ताजा हिमपात होने के कारण सोमवार को कारगिल कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.8 डिग्री नीचे चला गया। इसके कारण यह कस्बा जम्मू एवं कश्मीर का सबसे ठंढा क्षेत्र रहा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां कहा, लद्दाख क्षेत्र के द्रास, जांस्कर और लेह में ताजा हिमपात के कारण कारगित कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.8 डिग्री नीचे चला गया। आज श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री, पहलगाम में 3.0 डिग्री, गुलमर्ग में 2.2 डिग्री और लेह में 1.0 डिग्री रहा।

 

मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है। प्रतिकूल मौसम के कारण लेह के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिसके चलते कई पर्यटक वहां फंस गए हैं।

First Published: Monday, March 26, 2012, 16:27

comments powered by Disqus