Last Updated: Friday, November 11, 2011, 05:45
नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है कि गठबंधन सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने लवासा शहर परियोजना को मंजूरी देने के लिए उन पर दवाब डाला है।
चव्हाण ने कहा कि मुख्य बात यह है कि लवासा के खिलाफ मामले दर्ज करने के लिए दबाव था। अदालत के निर्देश के अनुसार मामला दर्ज कर दिया गया है। राकांपा प्रमुख और कृषि मंत्री शरद पवार से किसी भी दबाव से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि पवार या राकांपा नेतृत्व के साथ किसी भी बैठक का लवासा का कोई लेना देना नहीं रहा है। बताया जाता है कि पवार इस परियोजना के पक्ष में हैं।
चव्हाण ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन से कहा है कि लवासा परियोजना राज्य में एक बड़ा निवेश है और यदि उसने किसी कानून का उल्लंघन किया है, तो उसे उसका दुष्परिणाम भुगतना होगा और सरकार की शर्त माननी होगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 11:15