लैला खान केस: टाक को पुलिस हिरासत में भेजा

लैला खान केस: टाक को पुलिस हिरासत में भेजा


मुंबई : अभिनेत्री लैला खान के अपहरण के मामले में एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को परवेज टाक को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि वह जानना चाहता है कि टाक ने लैला और उसके पांच परिजनों को कहां छिपाये रखा है या उसे मार दिया गया है।

अभी तक टाक पर अपहरण का मामला दर्ज है पर खबर है कि उसने जम्मू कश्मीर पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने लैला को मार दिया है। अपराध शाखा के सूत्रों का कहना है कि वह टाक से लैला खान और उसके परिजनों के अपहरण के सिलसिले में पूछताछ करेगी।

खबर है कि जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गये टाक ने पूछताछ के दौरान बताया है कि लैला और उसके परिजनों को पिछले साल मार दिया गया है। हालांकि अपराध शाखा इस पर अभी विश्वास करने के लिये तैयार नहीं है।
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने छह जुलाई को कहा था कि लैला के चार परिजनों की नासिक जिले के ईगतपुरी में होने की सूचना थी पर लैला और उसकी बड़ी बहन की खबर नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लैला की मां शेलिना और उनके जुड़वा बच्चे ज़ारा और इमरान के साथ एक अन्य रिश्तेदार ईगतपुरी में थे पर हमें शक है कि लैला और उसकी बहन हजमीना वहां नहीं थीं।

उन्होंने कहा कि अपहरणकर्ता लैला और हज़मीना को किसी और जगह पर ले गए। अधिकारी का कहना था कि हो सकता है कि लैला और उसकी बहन ईगतपुरी गयीं ही न हों। हमे इंतजार करना चाहिये। टाक बार बार बयान बदल रहा है। पिछले साल फरवरी से लैला और उसके परिजन गायब हो गये थे। ओशिवाडा पुलिस थाने में उनके पिता नादिर पटेल की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार टाक और उसके साथी आसिफ ने लैला और उसके परिजनों का अपहरण कर लिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 14:03

comments powered by Disqus