Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 16:41
हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिला के जन्दाहा थाना अंतर्गत पानापुर गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने लोजपा के एक स्थानीय नेता की प्रात: गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम अशोक कुमार कुशवाहा है और उनपर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने उस समय हमला बोला जब वह सुबह की सैर को निकले थे।
उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने करीब ढाई घंटे तक स्थानीय मार्ग को जाम किए रखा।
सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 16:41