Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 14:57
जयपुर : राजस्थान के टोंक जिले के निवाई थाना इलाके में स्थित वनस्थली विद्यापीठ में कल एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार के कटिहार की रहने वाली बी.टेक दूसरे साल की छात्रा ने कल अपने कमरे में विषाक्त प्रदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
छात्रा के आत्महत्या का उस समय पता लगा जब उसके कमरे की साथी छात्रा कमरे पर पहुंची और कमरा नहीं खुलने पर उसे तोड़ा गया। सूत्रों के अनुसार शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि गत महीने भी वनस्थली विद्यापीठ की एक छात्रा ने छात्रावास के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 2, 2013, 14:57