Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 10:46
नई दिल्ली : विधायक हिकाका की रिहाई की समय सीमा बुधवार शाम पांच बजे समाप्त होने के मद्देनजर राज्य के विधायक नवीन पटनायक ने माओवादियों से अपील की वे उन्हें ‘तत्काल’ रिहा कर दें। पटनायक ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं इस युवा विधायक का अपहरण करने वाले माओवादियों से अपील करता हूं कि वे उन्हें तत्काल बिना कोई नुकसान पहुंचाए अच्छी स्थिति में रिहा कर दें। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार ने जेल में बंद उन नक्सलियों में से कुछ की जमानत के लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है, जिसकी मांग माओवादियों की ओर से की गई थी।
विधायक के कोरापुट स्थित घर पर परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने वाले पटनायक ने कहा कि परिवार के सदस्य और सरकार विधायक को लेकर ‘बहुत परेशान’ और चिंतित है। पटनायक की ओर से यह अपील राज्य सरकार की ओर से यह कहे जाने के बावजूद आई है कि यदि आदिवासी विधायक को शाम पांच बजे तक रिहा कर दिया जाता है तो सरकार वास्तव में उचित मामलों में अभियोजन वापस लेने पर गंभीरता से विचार करेगी।
पटनायक ने कहा कि हिकाका ने कल मुख्य सचिव बी के पटनायक और कोरापुट के जिला कलेक्टर जे एस रामचंद्र से बात की थी और उन्होंने उन्हें बताया कि उनका स्वास्थ्य अच्छा है। इसके साथ ही कोरापुट से बीजद सांसद जयराम पांगी और हिकाका के बीच टेलीफोन पर बात हुई थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 16:16