Last Updated: Friday, July 27, 2012, 23:05
नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में काग्रेस के लिए समस्याएं बढ़ रही हैं तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गठित पार्टी समिति से इस्तीफा देने की पेशकश की है।
चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में गठित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की छानबीन समिति में शामिल नहीं किए जाने से खिन्न वीरभद्र ने पार्टी द्वारा हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए गठित तीन अन्य समितियों से हटने की पेशकश की है। उनके करीबी सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र ने अपनी अगुवाई वाली प्रचार समिति तथा घोषणापत्र के मसौदे और रणनीति वाली दो अन्य समितियों से हटने की पेशकश की है। खिन्न चल रहे कांग्रेस नेता ने आज शिमला में रणनीति समिति की महत्वपूर्ण बैठक में भाग नहीं लिया। यह बैठक कांग्रेस महासचिव और राज्य मामलों के प्रभारी चौधरी वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुई।
इस बीच, वीरेन्द्र ने इस बात से इनकार किया कि वीरभद्र ने अपना इस्तीफा दे दिया है जबकि प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने इन बातों को खारिज कर दिया कि विधानसभा चुनावों में उनकी अनदेखी की जा रही है। ठाकुर ने शिमला से फोन पर कहा कि वीरभद्र हमारे सम्मानित नेता हैं और उनकी अनदेखी का सवाल ही नहीं होता। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 23:05