Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 00:17

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हिमाचल प्रदेश के पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जमकर बचाव किया और कहा कि ये आरोप वास्तविकता से कहीं ज्यादा राजनीतिक हैं और चुनाव प्रचार को प्रभावित करने के इरादे से लगाए गए हैं।
पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने यहां संवाददाताओं से कहा, पूरे रहस्योद्घाटन का समय सवाल खड़े करता है। मैं समय को लेकर बहुत ही संदिग्ध हूं। जब वे चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं तो :इस तरह के आरोपों के साथ: उन्हें प्रचार के बीच में बांधना यह जाहिर करता है कि यह वास्तविकता से कहीं ज्यादा राजनीतिक है। दीक्षित ने हवाला कांड का उल्लेख करते हुए कहा कि डायरी के नोटिंग्स को प्रत्यक्ष साक्ष्य के रूप में नहीं माना जा सकता।
वीरभद्र सिंह द्वारा दाखिल किये गये आयकर रिटर्न और संशेधित आयकर रिटर्न में भिन्नता के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा आयकर र्टिन में अपनी संपत्ति की घोषणा करना अपने आप में यह प्रमाण है कि कुछ भी छिपाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है और अपनी संपत्ति की घोषणा की है तो यह उसके इरादे को जाहिर करता है। अगर आप कुछ छिपाना चाहते हैं तो आप ऐसा नहीं करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 00:13