Last Updated: Friday, October 12, 2012, 20:11
बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा और उनकी पत्नी ने आज एक शिकायत के मामले में लोकायुक्त अदालत के समक्ष निजी तौर पर पेश होने से छूट मांगी। शिकायत में आरोप है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया गया और उन्होंने एक भूखंड अपने पास होने के बाद भी विवेकाधिकार कोटे के तहत जमीन का आवंटन कराया।
गौड़ा और उनकी पत्नी के वकील ने इस संबंध में आवेदन दाखिल कर कहा कि वे अदालत में पेश नहीं हो सके क्योंकि कल वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा ‘सुवर्ण विधान सौंध’ के उद्घाटन के सिलसिले में बेलगाम में थे। न्यायाधीश एन के सुधींद्र राव ने उनके आवेदनों को मंजूर करते हुए उन्हें 31 अक्तूबर को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया और मामले में तीसरे आरोपी रवि के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया क्योंकि वह भी अदालत के समक्ष पेश नहीं हुआ।
लोकायुक्त अदालत ने शिकायत पर 25 सितंबर को गौड़ा, उनकी पत्नी और रवि को समन जारी करने का आदेश दिया था। अदालत ने उनसे आज पेश होने को कहा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 20:11