Last Updated: Monday, June 4, 2012, 16:33

मुंबई: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को हाल ही में महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करने के लिए आड़े हाथों लिया है। पवार ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का नाम लिए बगैर कहा था कि महत्वपूर्ण निर्णय लेने में हीला-हवाली किए जाने के कराण महाराष्ट्र में बड़ा निवेश नहीं हो रहा है और बड़ी औद्योगिक परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं।
इसकी आलोचना करते हुए ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र `सामना` में लिखा कि यदि पवार को मालूम है कि राज्य सरकार में निर्णय लेने की प्रक्रिया में ठहराव आ गया है तो वह क्यों सरकार के साथ बने हुए हैं। पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) राज्य की कांग्रेस सरकार में भागीदार है।
ठाकरे ने मुख्यमंत्री चव्हाण की भी आलोचना करते हुए लिखा कि उन्हें राज्य में निवेश में कमी आने की चिंता नहीं है। राज्य में निवेश कम होने के कारण विकास के मामले में यह बिहार से भी नीचे चला गया है। राज्य की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है, जिससे मराठियों के हाथ से नौकरी जा रही है।
First Published: Monday, June 4, 2012, 16:33