Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 15:06
बालाघाट (मप्र) : जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर मलाजखंड थानान्तर्गत जानपुर गांव में एक महिला ने शराब पीने से मना करने पर कल पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, जानपुर गांव निवासी आदिवासी महिला रामकली कोरी (45 वर्ष) शराब पीने की आदी थी और कल वह बाजार से ही शराब पीकर घर आयी थी। घर आकर उसने और शराब पीने का प्रयास किया तो उसके बेटे ने उसे डांटा और शराब देने से मना कर दिया। नाराज होकर रामकली घर से बाहर निकल गयी। देर रात तक वापस नहीं आने पर उसे ढूंढा गया तो उसकी लाश पास ही एक पेड़ से लटकी पाई गयी।
पुलिस ने इस घटना की सूचना मिलने के बाद पेड़ से लाश उतरवायी और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। .(एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 15:06