Last Updated: Friday, May 18, 2012, 12:27
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसेडर अभिनेता शाहरुख खान पर पांच साल तक वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने पर रोक लगाने के फैसले पर फिर से विचार करने की मांग की है।
मुंबई क्रिकेट संघ के उक्त फैसले पर जब ममता बनर्जी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अपील करुंगी कि कृपया फैसले पर फिर से विचार करें।’ उन्होंने कहा कि हम भारत की व्यापारिक राजधानी महाराष्ट्र से प्यार करते हैं। हम शाहरुख, सचिन सभी को प्यार करते हैं। शाहरुख हमारे ब्रांड एंबेसेडर हैं और इसलिए आप मुझसे यह सवाल कर रहे हैं।
ममता ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि घटना पर कोई टिप्पणी करना मेरे लिए उचित होगा या नहीं। मैं अन्य राज्यों के कामकाज में दखल नहीं देना चाहती।’ उन्होंने संवाददाताओं से यह भी कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि मेरे बयान को तोड़ें मरोड़ें नहीं। मैं जो भी कह रही हूं, वह एक संवेदनशील मुद्दा है।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 18, 2012, 17:57