Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 14:30
शिमला : शिमला और मनाली के नजदीक पर्यटक स्थलों पर मंगलवार सुबह कई बार हल्का हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार इसके परिणामस्वरूप हिमचाल प्रदेश में शीतलहर और बढ़ सकती है।
शिमला के नजदीकी पर्यटन स्थलों- कुफरी, फागु और नरकंडा में बर्फबारी ने यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा कर दिया है। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि लाहौल और स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला और चाम्बा जिलों के उंचाई वाले क्षेत्रों में औसत दर्जे की बर्फबारी होने की खबरें हैं।
वहीं राज्य के कम उंचाई वाले क्षेत्र धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, चाम्बा और मंडी में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर के मध्यम और उंचाई वाले क्षेत्रों में 13 और 14 दिसम्बर को भारी बारिश और बर्फबारी की सम्भावना है। शिमला में बर्फबारी ने होटल मालिकों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी है। मंगलवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सोमवार को 4.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया था। प्रदेश में सबसे सर्द रहने वाले केलांग में सोमवार रात का तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 14:30