शिवालयों में गूंजा-हर हर महादेव

शिवालयों में गूंजा-हर हर महादेव

शिवालयों में गूंजा-हर हर महादेव वाराणसी : उत्तर प्रदेश में धार्मिक नगर वाराणसी में रविवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों शिवभक्तों ने गंगा स्नान के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्जना की।

बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, महामृत्युंजय, तिलभांडेश्वर, केदारेश्वर, रामेश्वर, ओंकारेश्वर और कैथी स्थित मारकंडेश्वर महादेव सहित जिले के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगने लगीं।

पिछले एक पखवाड़े से गंगा किनारे विभिन्न घाटों पर ठहरे नागा साधुओं ने भी महाशिवरात्रि पर भोलनाथ के दर्शन किए। जूना अखाड़े के नागा साधुओं ने सुबह गंगा स्नान के बाद बाबा दरबार में मत्था टेका। दोपहर में निरंजनी और निर्वाणी अखाड़ों के साधुओं ने शिव दर्शन किए।

शिवरात्रि के मद्देनजर जिला, पुलिस और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। अतिरिक्त महानिदेशक (सुरक्षा) रजनीकांत मिश्र और अतिरिक्त महानिदेशक (रेलवे) गुरुदर्शन सिंह ने कल देर शाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। बाहर से आए दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों एवं बसों के बारे में गोदौलिया क्षेत्र से लगातार सूचना प्रसारित की गईं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 10, 2013, 17:36

comments powered by Disqus