Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 18:48

नई दिल्ली : आगामी नवंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजय गोयल ने आज कहा कि यदि उनकी पार्टी दिल्ली की सत्ता में आयी तो शीला दीक्षित के शासनकाल में हुए राष्ट्रमंडल घोटाले सहित कथित भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितता के बड़े मामलों की जांच कराएगी।
गोयल ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘ऐसा नहीं है कि विरोधियों को बेमतलब निशाना बनाया जाएगा। लेकिन यदि इस सरकार ने कुछ गलत किया है तो निश्चित तौर पर हम जांच के आदेश देंगे।’ लगातार तीन हार के बाद चुनाव जीतने के प्रति विश्वास जाहिर करते हुए गोयल ने कहा कि पार्टी शहर के समावेशी विकास के लिए एक ‘वैकल्पिक एजेंडा’ पेश कर चुनाव लड़ेगी और साथ ही साथ भाजपा शासित गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विकास मॉडलों की ‘खासियत’ भी अपनाएगी।
दिल्ली की कांग्रेस सरकार पर ‘भयंकर भ्रष्टाचार’ में शामिल होने का आरोप लगाते हुए और मौजूदा सरकार से लोगों का मोहभंग होने की बात कहते हुए गोयल ने कहा कि यदि भाजपा चुनावों में जीत हासिल करती है तो बड़े घोटालों और अनियमितता के मामलों की जांच के आदेश दिए जाएंगे।
गोयल ने यह भी साफ किया कि बदले ही भावना से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और न ही विरोधियों को बेमतलब निशाना बनाया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि यदि भाजपा सत्ता में आयी तो क्या वह दिल्ली सरकार की ओर से लागू की गयी राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं में हुए घोटालों की जांच कराएगी, इस पर गोयल ने कहा, ‘हां, निश्चित तौर पर ।’
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर ऐसा (जांच आदेश) करेंगे । मैं राष्ट्रमंडल खेल में शामिल था। राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी में भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने प्रदर्शन शुरू किया था। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी), नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) और प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त शुंगलु समिति ने भ्रष्टाचार पाया। इसका मतलब है कि भ्रष्टाचार हुआ।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 18:48