Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 12:10
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीजोधपुर : डीसीपी जोधपुर अजयपाल सिंह लांबा ने आज कहा कि नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोपी आसाराम से पूछताछ और शुरुआती जांच में आरोप साबित हुए हैं। इस बीच इंदौर में बीती रात गिरफ्तार आसाराम के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें आज दोपहर जोधपुर लाया जा रहा है। एहतियातन पुलिस ने जोधपुर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।
पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोजफ ने आज बताया कि इन्दौर गया पुलिस दल आसाराम को लेकर आज दोपहर एक बजे तक जोधपुर पहुंचेगा। इसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर जोधपुर हवाई अड्डा से ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जोजफ ने बताया कि मीडियाकर्मियों पर कल हमला करने वाले आसाराम के 13 समर्थकों को गिरफतार कर लिया गया है। कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आसाराम की गिरफ्तारी के बाद जोधपुर समेत प्रदेश भर में, जहां जहां आसाराम के अनुयायी अधिक संख्या में है, वहां एहतियातन सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। जोधपुर आने वाले सभी मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर आने वाले वाहनों को जांच के बाद ही जोधपुर में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों पर राजकीय रेल पुलिस विशेष नजर रखी हुई है। सूत्रों ने बताया कि जोधपुर स्थित आसाराम के आश्रम को कल खाली करा लिया गया और आश्रम आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जोधपुर में अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाकर आश्रम और अन्य स्थानों पर तैनात किया गया है। इसके अलावा, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
First Published: Sunday, September 1, 2013, 12:10