श्रीनगर में कर्फ्यू से जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर में कर्फ्यू से जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर : संप्रदायिक झड़पों के बाद नौ थाना क्षेत्रों में जारी कर्फ्यू की वजह से गुरुवार को शहर का सामान्य जनजीवत बाधित हुआ। इस स्थिति को देखते हुए कश्मीर विश्वविद्यालय ने आज होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर विश्वविद्यालय की आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तारीखों की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट ने पुराने शहर में हवाल इलाके के पास हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद कल नौ थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया था।

कर्फ्यू वाले इलाकों में नौहाट्टा, एम आर गंज, सफाकदल, खान्यार, रैनवाड़ी, निगीन, लाल बाजार, जैदीबल और परीमपोरा थाना क्षेत्र शामिल हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने शहर के जैदीबल नामक इलाके में दो समुदायों के बीच हुई झड़प का संज्ञान ले लिया है। नागरिक प्रशासन और पुलिस प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि पथराव की कुछ छिटपुट घटनाओं की कल खबर आई थी। बीते दो सालों से मोहर्रम के जुलूस के दौरान हवाल, गोजवाड़ा और इसके आसपास के इलाकों में संप्रदायिक हिंसा हुई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 13:43

comments powered by Disqus