Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 11:02
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के पुराने शहर में पिछले सप्ताह दो समुदायों के बीच संघर्ष के बाद कुछ इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू बुधवार को हटा लिया गया, जिसके बाद क्षेत्र में जनजीवन सामान्य हो गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जादिबल, नौहट्टा तथा उर्दू बाजार के इलाकों में चार दिन के बाद कर्फ्यू हटा लिया गया।
शिया और सुन्नी समुदाय के बीच झड़प के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था। कई हिस्सों से हालांकि शनिवार को प्रतिबंध हटा लिया गया था, लेकिन ताजा झड़प के बाद शहर के कुछ इलाकों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया था।
शहर के विभिन्न हिस्सों से बुधवार को कर्फ्यू हटाए जाने के बाद आम जनजीवन सामान्य हो गया। निजी व सार्वजनिक वाहन सड़कों पर सामान्य रूप से देखे गए। दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी खुले। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 11:02