Last Updated: Monday, August 22, 2011, 06:16
बलिया:उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के सड़क किनारे गढ्डे में पलटने से 41 श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा 20 घायल हो गए. मुख्यमंत्री मायावती ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
यह हादसा नगरा थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे गहरे गढ्डे में पलट गई. गढ्डे में पानी भरा था.
सूत्रों के मुताबिक राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. मृतकों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. हादसे में कुछ श्रद्धालुओं की मौत गम्भीर चोट लगने से हुई तो कुछ की डूबने से हुई.
हादसे के शिकार श्रद्धालु स्थानीय उस्मानपुर गांव के निवासी थे और पड़ोस के गाजीपुर जिले में देवी स्थान सती माता का दर्शन करने जा रहे थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 60 श्रद्धालु सवार थे. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ हालत नाजुक बनी हुई है।.
मुख्यमंत्री की तरफ से मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है.
First Published: Monday, August 22, 2011, 16:13